भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियों का करेंगे विसर्जन।

BJP National President JP Nadda reached Haridwar, will immerse the ashes of aunt Ganga Devi Sharma.

जेपी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी समेत तमाम दिग्गजों ने किया स्वागत।

जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी हिमाचल प्रदेश की सबसे उम्रदराज महिलाओं में एक थी।

विशेष संवाददाता

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए है। उनके जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपनी बुआ की अस्थियों को गंगा जी में विसर्जित करने पहुंचे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम दिग्गजों ने स्वागत किया। जिसके बाद जेपी नड्डा का काफिलाएयरपोर्ट से रवाना होकर हरिद्वार पहुंच गया। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी टनल हादसे की जानकारी भी लेंगे। साथ ही तमाम मुद्दों पर बात भी कर सकते हैं।

हिमाचल की सबसे उम्रदराज महिला वोटर का निधन बता दें कि बीती 13 नवंबर को जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का निधन हो गया था। उनकी उम्र 105 वर्ष थी और हिमाचल प्रदेश की सबसे उम्रदराज महिलाओं में एक थी। उन्होंने कुल्लू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी। उधर, बुआ के निधन की सूचना मिलते ही जेपी नड्डा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सीधे कुल्लू पहुंच गए थे। बुआ की अंतिम इच्छा के अनुसार जेपी नड्डा उनके पार्थिव शरीर को कुल्लू से बिलासपुर लाए। जहां गोविंद सागर के किनारे शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर किया गया। अब जेपी नड्डा उनकी अस्थियों को लेकर हरिद्वार में गंगा में विसर्जित करेंगे। जिसे लेकर वे उत्तराखंड पहुंचे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *