Big action by EOW, raids on more than 30 locations in Chhattisgarh including Raipur
महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही।
महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही। खबरों के अनुसार प्रदेश भर में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू की एक साथ छापे की कार्रवाई चल रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई में मौजूद हैं।
महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई के सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालकों के घर पर पहुंची है। सुबह से ही यह जांच जारी है। बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा और बर्खास्त सिपाही भीम सिंह यादव से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार ईओडब्ल्यू टीम जांच के लिए पहुंची है।