logo mp

भोपाल: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल, डॉक्टर घायल.

0

After a patient’s death at Hamidia Hospital, chaos ensued as doctors and family members clashed. The incident raises concerns over hospital security.

Bhopal Hamidia Hospital incident where doctors and patient’s family clashed after a death.

Tensions rise at Bhopal’s Hamidia Hospital as doctors and patient’s family clash over post-mortem

Bhopal: Chaos in Hospital After Patient’s Death, Doctor Injured.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

A major altercation erupted at Bhopal’s Hamidia Hospital after a patient’s death. The family clashed with doctors, refusing post-mortem. Allegations of assault surfaced from both sides. Police registered a case, and junior doctors demanded security. The incident highlights growing tensions between medical staff and patients’ families.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों के बीच झड़प हो गई। यह घटना रविवार तड़के घटी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

कोह-ए-फ़िज़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने जानकारी दी कि उज्जैन की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात लगभग 1 बजे महिला की मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच बहस शुरू हो गई, क्योंकि परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था।

परिजनों के आरोप

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। इसको लेकर अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इस पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

डॉक्टरों की प्रतिक्रिया

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने दावा किया कि करीब 50 परिजन और तीमारदार अस्पताल के आईसीयू में घुस आए और डॉक्टरों व कर्मचारियों से मारपीट की। इस घटना में एक डॉक्टर के सिर में चोट आने की भी बात कही गई है।

अस्पताल प्रशासन की मांग

डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रशासन को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। एसोसिएशन सोमवार को अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.