ग्रामीणों को जांच का आश्वासन देकर भूले साहेब , जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्यवाही

Bhoole Saheb forgot to assure the villagers of investigation, but is not taking responsible action.

  • अब कलेक्टर से की शिकायत कर जांच की मांग ।
  • सौपा कलेक्टर के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन ।
  • लगभग दो माह की शिकायत पर नहीं हुआ अमल, ग्रामीणों में नाराजगी ।

आमला । सरकार की मंशा है की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं हो या फिर उनकी कोई शिकायत सभी निर्धारित तय समय सीमा में पूर्ण कर आमजन की समस्याओं का निराकार सक्षम अधिकारियों द्वारा कर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने जनपद स्तर पर सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति भी सरकार द्वारा की गई है। अगर जिम्मेदार विभाग प्रमुख एवं उनके मैदानी अमले की कार्यप्रणाली पर नजर डाली जाए तो आमला में सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कार्य होता नजर आ रहा है। जीस बात को लेकर ग्रामिंजनो में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों की समस्या से जुड़ा ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत आमला अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरन्या में प्रकाश में आया है।शिकायतकर्ता ग्राम हरन्या दिनेश यदुवंशी, रमेश, हेमराज यदुवंशी, श्याम यदुवंशी, संतोष यदुवंशी ने बुधवार जिला कलेक्टर बैतूल के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला को पूर्व में दिनांक 30/11/2023 एवं अन्य आवेदन पत्रों व मौखिक शिकायत ग्राम पंचायत हरन्या में व्याप्त अनिमित्ताओ की की गई। शिकायत पर सी ई ओ द्वारा जांच का आश्वासन भी दिया गाय बावजूद लगभग दो माह में भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

शिकायत कर्ता दिनेश यदुवंशी ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत हरन्या में व्याप्त अनिमित्ता की प्रेषित ज्ञापन अनुसार बिंदुवार जांच की मांग की है।ऐ ई से जांच कराने दिया था आश्वासनशिकायत कर्ता दिनेश यदुवंशी ने बताया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला द्वारा पूर्व में मिली शिकायत पर ए ई स्तर के अधिकारी से जॉच का आश्वासन दिया था। लंबा समय बीत जाने के बाद भी जांच दल ग्राम हरन्या पहुंचा और न ही किसी प्रकार की जांच आज दिनांक तक हो सकी । शिकायत कर्ता ने बताया ग्राम में विभिन्न मदो से कार्य कराए गए है। जो कार्य गुणवता विहीन है। खास बात तो यह है की कुछ कार्य सिर्फ कागजों पर पूर्ण हुए है। एवं राशि का आहरण कर लिया गया। उन्होंने पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच की कार्यप्रणाली पर भी आवाज उठाई है। जांच नहीं होने पर शिकायत कर्ता द्वारा आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कहीं है। हमारे प्रतिनिधि द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला से इस संबंध में चर्चा करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया वहीं कार्यालय पहुंच चर्चा करनी चाही गई तो कार्यालय में भी वे मौजूद नहीं मिले।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *