cropped-mp-samwad-1.png

थाने के सामने जांच के दौरान एफएसटी टीम ने पकड़ी 10 लाख से अधिक राशि।

0

During the investigation in front of the police station, the FST team seized an amount exceeding 10 lakhs.

Manish Trivedi
बालाघाट। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले की विभिन्‍न विधानसभाओं में एफएसटी व एसएसटी दलों द्वारा लगातार निगरानी और जांच की जा रही है। इसी के अंतर्गत किरनापुर एफएसटी दल द्वारा बुधवार को वाहन एमपी-20-सीजे-5059 से नगद 10 लाख 40 हजार रुपये की राशि जब्‍त की गई। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन मालिक श्री नारायण वीरूमल छुटानी से यह राशि प्राप्‍त की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 लाख से अधिक की राशि पाये जाने बिना दस्‍तावेजों के पाये जाने पर आयकर विभाग को प्रस्‍तुत की जाती है। उसी अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.