cropped-mp-samwad-1.png

राजधानी के मॉडल अस्पताल जेपी के बुरे हाल: ओपीडी पर्चे पर लिखी दवा भी नहीं मिलती

0

Bad condition of Capital’s Model Hospital JP: Even medicine written on OPD prescription is not available.

भोपाल। कहने को जय प्रकाश अस्पताल (जेपी) राजधानी का मॉडल अस्पताल हैं, लेकिन सुविधाओं के मामले में वह किसी सामुदायिक केंद्र के बराबर है। जेपी अस्पताल में दवा ही नहीं है। आधी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। यह पीड़ा जेपी अस्पताल में इलाज कराने आई मीना नागराज ने सुनाई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने ओपीडी पर्चे पर पांच दवाएं लिखी थी, जिनमें से तीन दवाएं उन्हें बाहर से खरीदने के लिए कहा गया, क्योंकि उक्त दवाओं का स्टाक खत्म हो गया था। उन्हीं की तरह अन्य मरीजों ने दवा नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। ओपीडी में आए मरीजों से बात की तो पता चला कि कई दवाएं अस्पताल में मिली ही नहीं। इनमें लेवोसालबूटामाल, आइंट मिंट जैसी महत्वपूर्ण दवाएं भी शामिल हैं।

ब्लड प्रेशर की सामान्य दवा भी नहीं मिल रही
बुजुर्ग रोशन मौर्य ने बताया कि मुझे हार्ट से संबंधित, ब्लड प्रेशर, जोड़ों की समस्या रहती है। जेपी अस्पताल के डाॅक्टर अच्छे हैं, इसलिए यहां इलाज के लिए आया हूं। यहां मुझे कुछ दवाएं मिली हैं, लेकिन बाकी बाहर से खरीदने के लिए कहा गया है।

पांच में सिर्फ दो दवाएं मिली
हाथ में दर्द होने के बाद उपचार के लिए ओपीडी में आए मोहन मीणा ने बताया कि डॉक्टर ने पांच दवाएं लिखी थी, पर मुझे दो ही दवाएं मिली। मैं तो सक्षम हूं बाहर से खरीद लूंगा, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास अस्पताल तक आने का किराया भी नहीं होता, वे कहां से दवा खरीदेंगे।

संबंधित पर कार्रवाई करेंगे
जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि अगर अस्पताल में दवाओं की कमी है, तो फार्मासिस्टों को तुरंत रिक्वायरमेंट स्टोर को भेजना चाहिए। हमने नई व्यवस्था बनाई है, अगर अब चूक होती है तो तुरंत संबंधित पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.