Ayushman Bhava: Block level health fair organized under the campaign
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण को समर्पित सेवाओं के विस्तार एवम सुलभ पहुच सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को पुलिस ग्राउंड सिविल अस्पताल परिसर के समीप राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान अंर्तगत स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर देशमुख नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी वरिष्ट भाजपा नेता ओम प्रकाश मालवीय अशोक नागले चिरोंजी पटेल महामंत्री प्रदीप ठाकुर गोपेन्द्र सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे एवम ज़िला चिकित्सालय से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सको की उपस्थिति में विधिवत पूजन के साथ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया गया ।
आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत स्वास्थय मेला में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि माननीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वाशन योजना आयुष्मान भारत अंर्तगत चिन्हित बीमारियो के लिए पाच लाख रूपए तक का इलाज देश के निजी अस्पतालों में संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार के स्वास्थय मेले का आयोजन आम जनों को बेहतर इलाज उपलब्ध करने की अभिनव पहल है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले ने भी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में स्वास्थय सेवाओं के संस्थागत उन्नयन एवम विस्तार को आकड़ो के साथ प्रस्तुत किया । मोरखा खेड़ली बाजार मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी ने करोना काल के दौरान चिकित्सा कर्मियो के चुनौती पूर्ण कार्यों की सराहना करी तो चिरोंजी पटेल ने सेक्टर स्तर तक आयोजित होंने वाले स्वास्थ्य मेला की प्रशंसा करी । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे ने स्वास्थय मेला सम्बन्धित जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया
स्वास्थय मेला में लगे विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक एवम सेवाओं के स्टॉल , बने आयुष्मान कार्ड
स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए अयोजित स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टाल लगाए गए जिनमे सामान्य ओपीडी सेवाएँ,सामान्य चिकित्सकीय परामर्श , दांत एवम दृष्टि रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ एम ड़ी मेडिसिन, टी बी मलेरिया परिवार नियोजन आयुष आयुर्वेद चिकित्सा एवं रक्त परीक्षण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बड़ी संख्या में लाभर्थियों के द्वारा लिया गया ।
लाभार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच की सुविधा उपलब्ध करने वाले आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए स्टॉल स्थापित किए गए थे।
आयुष्मान मेले में रामकिशोर देशमुख,नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे यदूराज रघुवंशी ,ओमप्रकाश मालवीय अशोक नागले चिरोजी पटेल प्रदीप ठाकुर गोपेंद्र सिंह संजय जैन भोला वर्मा शिवपाल उबनरे राकेश धमोड़े दिनेश राठौर नितिन देशमुख ज्ञानप्रकाश बनाईत राजेंद्र ढ़ोलेकर राजेश अमरोही विशाल नरवरे अखिलेश गीतकर मनोज दीवाने विनोद परदेशी एल डी साबले सुखदेव ठाकरे हरी मालवीय
पप्पू गोहे समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक , स्वास्थय कर्मचारी एवम नगर वासी उपस्थित रहे।