Ayodhya's Rampath became victim of corruption, condition worsened in the first rain
Ayodhya's Rampath became victim of corruption, condition worsened in the first rain

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अयोध्या का रामपथ, पहली ही बारिश में हाल हुआ बेहाल

Ayodhya’s Rampath became victim of corruption, condition worsened in the first rain

राम मंदिर की छत से पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा है. इस मुद्दे को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंदिर के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए भक्तों की भावना से खिलवाड़ का आरोप लगाया. उधर, हाल ही में बने रामपथ पर भी 11 गड्ढे हो गए हैं.

11 जगह पर धंसा रामपथ

यह पानी मंदिर की छत से टपक रहा है. गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल, जहां नए पुजारी बैठते हैं और वीआईपी दर्शन होता है, वहां पानी भर गया है. हालांकि आचार्य सत्येंद्र दास के विरोध के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्या के समाधान को लेकर विमर्श किया गया. उधर, प्री मानसून की हल्की बारिश में ही राम पथ की सड़क धंसने लगी है. सहादतगंज से नया घाट तक लगभग साढे़ 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क का काम हाल ही में पूरा हुआ है.

अयोध्या ! राम मंदिर से फिर बारिश में पानी टपकने लगा है. इसे देखते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंदिर के निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि पहली बारिश में भी मंदिर की छत से पानी का रिसाव हुआ था. उस समय भी उन्होंने विरोध किया तो पानी की निकासी हुई थी. उन्होंने कहा कि राम लला के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण में देश के नामचीन इंजीनियर लगे हैं, बावजूद इसके ये हाल है.

उन्होंने कहा कि मंदिर के छत से पानी का टपकना हैरानी की बात है. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्री मानसून की पहली ही बारिश में मंदिर की छत से पानी का तेज रिसाव हुआ था. उस समय भी उनके विरोध के बाद ठीक किया गया, लेकिन अब एक बार फिर से पानी टपक रहा है. कहा कि साढ़े पांच सौ साल के संघर्ष और इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है, 22 जनवरी को रामलला इस भव्य मंदिर में विराजमान भी हो गए.

22 जनवरी को हुआ मंदिर का उद्धाटन

इसे देखकर दुनिया भर में राम भक्तों में खुशी का ठिकाना नही हैं. लाखों की तादात में राम भक्त अयोध्या आकर रामलला के दर्शन पूजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया पिछले दिनों मंदिर के गर्भ गृह में Ac के वॉटर डिस्चार्ज की निकासी को लेकर असुविधा हुई थी. हालांकि उस समय उन्होंने आवाज उठाई तो पानी की निकासी के इंतजाम किए गए थे. अब राम मंदिर के गर्भ गृह के बाहर वीआइपी दर्शन स्थल पर तेजी से पानी का रिसाव हो रहा है.

अधिकारी ने पल्ला झाड़ा

अब पहली ही बारिश में यह सड़क 11 जगहों पर धंस गई है. इन जगहों पर गहरे गड़ढे हो गए थे. हालांकि सहादतगंज हनुमानगढ़ी, रिकाबगंज आदि स्थानों पर सड़क धंसने वाली जगह पर पीडब्ल्यूडी ने गिट्टी और मिट्टी डाल कर निर्माण कार्य में हुई अनियमितता पर पर्दा डालने की कोशिश की है. इस संबंध में “MP SAMWAD” टीम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीबी सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने जवाब देने के बजाय कहा कि वह मीटिंग में हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *