cropped-mp-samwad-1.png

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, थानेदार समेत पुलिसकर्मी घायल

0
Attack on police who went to catch illegal liquor, policemen including SHO injured

Attack on police who went to catch illegal liquor, policemen including SHO injured

Attack on police who went to catch illegal liquor, policemen including SHO injured

रीवा: मऊगंज जिले के शाहपुर पुलिस पर हमला हुआ है। पुलिस की टीम ने अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बराव गांव में हुए हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पर शराब माफियाओं ने किया हमला

बताया जा रहा है कि इन इलाकों में कई शराब माफियाओं की सक्रियता है। यह बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं। ताजा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस को अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इसे पकड़ने के लिए पुलिस बराव गांव के साकेत बस्ती पहुंची थी। जहां पर पुलिस को देखते ही शराब बनाने वालों ने हमला कर दिया।

थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

वहीं, ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मऊगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान भी बचाई। घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कई पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी आरोपी ले गए। घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी अस्पताल पहुंचे। साथ ही पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल जाना। फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.