Arvind Kejriwal's troubles increased, CBI arrested him in liquor policy case
Arvind Kejriwal's troubles increased, CBI arrested him in liquor policy case

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, शराब नीति मामले में CBI ने किया गिरफ्तार

Arvind Kejriwal’s troubles increased, CBI arrested him in liquor policy case

दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज हाेने के बाद अब उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया था, यहां से सीबीआई ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।

  • तिहाड़ जेल में बंद है अरविंद केजरीवाल
  • राउज एवेन्‍यू कोर्ट में किया गया था पेश
  • हाईकोर्ट जमानत पर लगा दी थी रोक

Arvind Kejriwal Newsनई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को सीबीआई ने तिहाड़ जेल में केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की थी। बताया जाता है कि सीबीआई उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है।

प्रीम कोर्ट में भी होगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की जमानत से जुड़ी याचिका पर भी आज सुनवाई होना है। दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। यहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी।

हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सर्वोच्‍च न्‍यायालय में 24 को मामला लिस्ट हुआ था, लेकिन अदालत ने हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी न मिलने का हवाला देकर 26 जून के लिए सुनवाई टाल दी थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *