प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वृद्ध महिला ने महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति हेतु दिया आवेदन.

An elderly woman applied to the Honorable President for permission for euthanasia due to the lack of action by the administration.

राहुल सेन

धार न्यूज । निजी भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करने कब्जा नही छोडने, प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सहयोग न देने पर एक वृद्ध महिला ने धार कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिए गए आवेदन में इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। आवेदन में प्राथीर्या रामकन्याबाई पति गंगाप्रसाद जाति ब्राहम्मण ने बताया कि वह तिरला जिला धार की निवासी होकर वह और उसके पति वृद्ध है, आंखो से अंधे है, दिखाई नही देता है मेहनत मजदूरी करने में पूरी तरह असमर्थ है। ग्राम तिरला में हमारी जो जमीन सर्वे नम्बर 25 एस होकर जिस पर आने जाने का रास्ता सर्वे नम्बर 26 एस से था, पटवारी ने इस रास्ते पर प्लाट काट कर दंबगों को कब्जा दे दिया तथा हमारी निजी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया हैं। बार बार जिला प्रशासन को आवेदन देकर कायर्वाही की मांग करने पर भी कोई उचित कायर्वाही नही हो रही है। हम मानसिक रूप से भी काफी परेशान.हो गए है,. हमारा कोई सुनने नही है। आरोपी लौकेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पाटीदार पिता दयाराम व अषोक पाटीदार जो अवैध शराब बेचता है। कई लोग इस शराब से मर चुके है। मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। गोलू पिता वासूदेव जान से मारने की धमकी देता है। हम बहुत परेषान हो गए हैै अब हमारे सामने खुदकुशी करने के अलावा कोई चारा नजर नही आ रहा है। इनकी शराब से मरने वालो की सूची संलग्न है इनके द्वारा हरे भरे पेड काट दिये है। जिसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अतः निवेदन है कि आवेदन पत्र स्वीकार किया जाकर मुझ प्राथीर्या को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *