चिनफिंग-पुतिन की दोस्‍ती से अमेरिका की बढ़ रही टेंशन

America’s tension is increasing due to Xi Jinping-Putin friendship

रूस के साथ चीन के बढ़ते सहयोग को लेकर अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने अपने चीनी समकक्ष को चेतावनी दी है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की और दोनों देशों ने अपने संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया। पुतिन मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे।

  • चिनफिंग-पुतिन की दोस्‍ती से अमेरिका की बढ़ रही टेंशन
  • ‘नए-युग’ की शुरुआत पर ड्रैगन को चेताया
  • चीन के समर्थन पर अमेरिका ने जताई गंभीर चिंता

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने अपने चीनी समकक्ष को रूस के साथ चीन के बढ़ते सहयोग के बारे में चेतावनी दी है। दरअसल, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की थी। दोनों देशों ने अपने बीच संबंधों को मजबूत करने का भी संकल्प लिया था।

बता दें कि पुतिन, मास्को और बीजिंग के बीच संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे, जिसके दौरान उन्होंने और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग ने साझेदारी के ‘नए युग’ की प्रतिज्ञा की

‘एक चीन’ नीति के प्रति प्रतिबद्ध

अमेरिकी रक्षा सहायक सचिव ने यह भी दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ‘एक चीन’ नीति के प्रति प्रतिबद्ध है। साथ ही अमेरिकी अधिकारी ने अपने चीनी समकक्ष से दक्षिण चीन सागर के तट के पास चीन और फिलीपींस के बीच बढ़ते तनाव के बारे में भी बात की। इस पर अब, चीन ने ताइवान के साथ ‘सैन्य मिलीभगत’ के लिए अमेरिका की आलोचना की है।

चीन के समर्थन पर अमेरिका ने जताई गंभीर चिंता
इंडो-पैसिफिक सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिकी सहायक रक्षा सचिव एली रैटनर ने शुक्रवार को चीन के मेजर जनरल ली बिन, अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के लिए केंद्रीय सैन्य आयोग कार्यालय के निदेशक के साथ वीडियो टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान रैटनर ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों के साथ-साथ ‘रूस के रक्षा औद्योगिक आधार के लिए चीन के समर्थन पर गंभीर चिंता’ पर चर्चा की।

चीन ने की आलोचना
बीजिंग मुख्यालय वाले ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, अमेरिका और ताइवान के बीच सैन्य मिलीभगत और साथ ही ताइवान स्वतंत्रता बलों के अलगाववादी कृत्य ताइवान जलडमरूमध्य में वर्तमान स्थिरता में व्यवधान के मुख्य स्रोत हैं। प्रवक्ता ने कहा, चीन किसी भी ‘ताइवान स्वतंत्रता’ अलगाववादी गतिविधियों और विदेशी मिलीभगत और समर्थन के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक जवाबी कदम उठाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *