Akhilesh Yadav came to know the condition of Atishi
Akhilesh Yadav came to know the condition of Atishi

आतिशी का हाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव, शुगर लेवल कम होने पर बिगड़ी थी तबीयत

Akhilesh Yadav came to know the condition of Atishi, his health had deteriorated due to low sugar level.

अखिलेश यादव बुधवार को जल मंत्री आतिशी का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने आतिशी के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से जानकारी ली। हालांकि डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी से अखिलेश यादव खुश नजर आएं और उन्होंने बताया कि आतिशी अब ठीक हैं। माना जा रहा है कि आतिशी को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

  • आतिशी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव।
  • डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य के बारे में अखिलेश को बताया।
  • अब आतिशी को अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को लोक नायक अस्पताल पहुंच कर दिल्ली की जल और शिक्षा मंत्री आतिशी का हाल जाना।

अखिलेश ने डॉक्टरों से ली जानकारी
उन्होंने उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर चिकित्सकों से जानकारी ली। पांच दिन से अनशन पर बैठीं आतिशी की मगंलवार को तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जल संकट को लेकर धरने पर बैठी थीं आतिशी
राजधानी दिल्ली में पानी की कमी के चलते लोग परेशान हैं। हरियाणा से पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और जल मंत्री आतिशी 21 जून को धरने पर बैठ गई थीं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *