इलाहाबाद संसदीय सीट जीतने पर उज्ज्वल रमण सिंह से बोले अखिलेश, ‘शानदार जीत दर्ज की’

Akhilesh said to Ujjwal Raman Singh on winning Allahabad parliamentary seat, ‘Registered a great victory’

उज्ज्वल रमण सिंह आइएनडीआइए के कांग्रेस उम्मीदवार के तौर इलाहाबाद संसदीय सीट से मैदान में उतरे थे। कांग्रेस 1984 के बाद इस सीट को कभी नहीं जीत सकी थी लेकिन उज्ज्वल रमण सिंह ने वर्षों से पड़े इस सूखे को दूर करते हुए यहां से जीत दर्ज की। शुक्रवार सुबह वह लखनऊ के लिए रवाना हुए। उनके साथ सपा के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा थे।

प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिलेश यादव उनको बधाई देते हुए बोले कि शानदार जीत दर्ज की है। काफी देर तक उनके बीच तमाम पहलुओं पर बातचीत हुई।

उज्ज्वल रमण सिंह आइएनडीआइए के कांग्रेस उम्मीदवार के तौर इलाहाबाद संसदीय सीट से मैदान में उतरे थे। कांग्रेस 1984 के बाद इस सीट को कभी नहीं जीत सकी थी, लेकिन उज्ज्वल रमण सिंह ने वर्षों से पड़े इस सूखे को दूर करते हुए यहां से जीत दर्ज की।

शुक्रवार सुबह वह लखनऊ के लिए रवाना हुए। उनके साथ सपा के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा थे। वह सीधे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे। यहां अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल व पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

रेवती रमण को दी जीत की बधाई

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह से फोन पर वार्ता की। उज्ज्वल रमण सिंह के विजयी होने पर उनको बधाई दी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया।

कांग्रेस नेताओं से मिले, आज दिल्ली में होगी बैठक

लखनऊ पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय से भी मुलाकात की। शनिवार को दिल्ली में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए वह शाम को रवाना हो गए। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक बुलाई है। इसमें सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा आदि मौजूद रहेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *