90 डिग्री की लापरवाही! ऐशबाग आरओबी पर 8 इंजीनियर सस्पेंड.
90 Degrees of Negligence! 8 Engineers Suspended over Aishbagh ROB.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
Aishbagh ROB in Bhopal turned into a symbol of negligence with a bizarre 90-degree turn. CM Mohan Yadav ordered a probe, leading to the suspension of 8 engineers and blacklisting of the design agency. The public demands accountability for this flawed ₹18 crore project.
MP संवाद, भोपाल, राजधानी भोपाल में ऐशबाग आरओबी निर्माण में लापरवाही का मामला सुर्खियों में रहा है। अब इस केस में बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए जांच के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के 8 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। इनमें दो चीफ इंजीनियर (CE) सहित सात इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री (SE) के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि ऐशबाग आरओबी की त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन प्रस्तुत करने के चलते निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। साथ ही, आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जब तक सुधार नहीं हो जाते, तब तक इस पुल का लोकार्पण नहीं किया जाएगा।
18 करोड़ की लागत और 8 साल की मेहनत के बाद बना यह पुल, अब उपहास का विषय बन गया है। पुल पर बना लगभग 90 डिग्री का तीखा मोड़ लोगों को हैरान कर रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि यह मोड़ भविष्य में गंभीर हादसों का कारण बन सकता है।
विभागीय अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जनता में नाराज़गी साफ़ देखी जा सकती है।