cropped-mp-samwad-1.png

बस स्टैंड बरही में संचालित आधार सेंटरों में संचालक कर रहे मनमानी ले रहे अतिरिक्त शुल्क नहीं लग रहा विराम

17

Aadhaar centers operated in the bus stand Barhi, there is no pause.

Aadhaar centers operated in the bus stand Barhi, there is no pause.

Aadhaar centers operated in the bus stand Barhi, there is no pause.

Operators are arbitrarily charging extra fees in the Aadhaar centers operated in the bus stand Barhi, there is no pause.

कटनी/ बरही। बरही में संचालित आधार सेंटरों में हो रहे अनियमितता को लेकर सीएम हेल्पलाइन से लेकर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जिला में बैठे अधिकारियो तक बाते पहुंचाई जा रही है कि संचालित आधार सेंटर में काम कराने दूर दराज से पहुंची आम जनता को किस तरह कि समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्या सुविधा दी गई है क्या नही दी गई

इसी कड़ी को लेकर पहली बार क्षेत्रीय ई गवर्नेस अधिकारी विजयराघवगढ़ संदीप जैन के द्वारा बरही नगर के नए बस स्टैंड एवं बरही तहसील के लोकसेवा केंद्र में संचालित आधार सेंटर पहुंचकर विभिन्न प्रकार कि हो रही अनियमितता कि जांच की गई जिसमें अनेको कमियां पाई गई जिसमें मूल भूत सुविधा जैसे पानी, छाया आदि, आधार केंद्र में रेट सूची बाहर नहीं लगी पाया गया बल्कि काउंटर के अंदर रखी देखी गई आपरेटरों एवं वहां पर कार्यरत कर्मचारियों कि सूची भी चस्पा नही पाई गई इसके अलावा पंजीयन फॉर्म के नाम से 10 रू. प्रति कॉपी का अतिरिक्त राशि लेना पाया गया है जांच अधिकारी द्वारा नडेट कराने आये कुछ हितग्राहियों से पूंछताछ भी की ● कई हितग्राहियों ने उक्त सेंटरो में हो रही भ्रष्टाचार के बार म बताया जिनकी बातों को सुनकर उनमें से कुछ उपभोक्ताओं के कथन बयान दर्ज कर पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है

जांच अधिकारी के समक्ष संचालित आधार सेंटरो में बड़ी लापरवाहियां सामने आई है जिसको लेकर लोकसेवा केंद्र में संचालित आधार सेंटर के ऑपरेटर जितेंद्र पटैल एवं नए बस स्टैंड में संचालित आधार केंद्र संचालिका राखी को जमकर फटकार लगाते हुए पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है दरअसल नए बस स्टैंड एवं लोकसेवा केंद्र में विगत वर्षों से आधार सेंटर संचालित हो रहे हैं जो पूरी तरह से मनमानी तौर पर नियम कायदों को दरकिनार कर हो रहे हैं जिनकी कई शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है लेकिन जिला ई गवर्नेस अधिकारी के आशीर्वाद से आज तक एक जांच नही हो पाई थी पहली बार जांचकर रिपोर्ट तैयार की गई है अब देखना यह बाकी होगा रिपोर्ट पेश होने पश्चात संचालको पर क्या कार्यवाही की जाएगी या अपने ऑफिस बुलाकर समझाइस देकर अभयदान दे दिया जाएगा

17 thoughts on “बस स्टैंड बरही में संचालित आधार सेंटरों में संचालक कर रहे मनमानी ले रहे अतिरिक्त शुल्क नहीं लग रहा विराम

  1. Trust only the best online casinos, for guaranteed enjoyment.
    Trust only the best online casinos, for exciting wins at online casinos.
    Guaranteed wins at the best online casinos, for unforgettable gaming emotions.
    Trust only trusted online casinos, for exciting wins in gambling.
    Reliable online casinos with guaranteed payouts, for unforgettable gaming adventures.
    Play only at reliable online casinos, for exciting wins in gambling.
    Reliable online casinos for true gambling fans, for maximum enjoyment and safety.
    popular online casinos popular online casinos .

  2. If you are looking for a reliable garage opener installation englewood, contact our company in Englewood, Florida.

    Initially, prioritize businesses that have established a strong reputation. Online reviews and personal recommendations can offer useful perspectives. You can expect a reliable company to have a variety of positive feedback from happy customers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.