A free camp for distribution of assistive devices was organized for the disabled.
A free camp for distribution of assistive devices was organized for the disabled.

दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन।

  • विधायक ने उपकरण वितरण कर दिव्यांगजनों का फूलों से किया स्वागत, हेल्मेड भी लगवाया ।

A free camp for distribution of assistive devices was organized for the disabled.

हरिप्रसाद गोहे 

आमला । सोमवार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं एलिम्को के सहयोग से निर्मित दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत आमला में आयोजित किया गया ।

आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,जनपद पंचायत आमला अध्यक्ष  गणेश यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संजीत श्रीवास्तव, सुश्री रोशनी वर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बैतूल ब्लाक प्रभारी अधिकारी उमेश मासोदकर, एलिम्को जबलपुर प्रभारी, डॉ कमल नयन, विवके गुप्ता आदि की उपस्थिति में जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल मोटराईज ट्राईसाईकिल -05, सामान्य ट्राईसाईकिल -17, कान की मशीन-13, सुगम्य केन- 01 (लाभार्थी – आशाराम रहड़वे), अस्थिबाधित- 12 वालकिन स्ट्रीक, बैसाखी-07, व्हीलचेयर-09 का वितरण किया गया । इस मौके पर अंराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस भी मनाया गया । इस दौरान माननीय विधायक पंडाग्रे  ने सभी लाभार्थीयों दिव्यांगजनों को उपकरण देते हुये पुष्पहार से स्वागत किया

A free camp for distribution of assistive devices was organized for the disabled.

और बधाईया प्रेषित की साथ ही डॉ पंडाग्रे जी द्वारा मोटाराईज्ड ट्राईसाईकिल के लाभर्थी दिव्यांगजनों को हेलमेट भी पहनाया गया और समझाईश दी गई की सभी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार बैटरी को चार्ज कर चलाकर आपकी गाडी को आराम से चलाने हेतू समझाईश दी। कार्यक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला द्वारा प्रकट किया गया है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *