cropped-mp-samwad-1.png

बीईओ को थप्पड़ मारने वाले भाजपाई नेता का इस्तीफा, विवाद बना सियासी तूफान!

0
भिंड में मंच पर बीईओ को थप्पड़ मारते भाजपा नेता नीरज शर्मा की घटना

BJP Leader Who Slapped BEO Resigns, Controversy Sparks Political Storm!

Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.

In Bhind, BJP Mandal President Neeraj Sharma resigned 16 days after slapping the BEO during a school event. The BEO alleged political pressure and deletion of CCTV footage. An FIR has been registered under relevant sections. The incident has sparked a political uproar in the region.

MP संवाद, भिंड जिले में कुछ दिन पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को थप्पड़ मारने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। थप्पड़ मारने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उनके खिलाफ पुलिस जांच के बाद FIR दर्ज की गई थी। मामला सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ था। यह पूरी घटना 16 दिन पुरानी है।

क्या था पूरा मामला?

10 जुलाई को भिंड जिले के एक सीएम राइज स्कूल में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और बीईओ राजवीर शर्मा मौजूद थे। इसी दौरान नीरज शर्मा ने सार्वजनिक रूप से बीईओ को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो वायरल होने और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की

बीईओ ने लगाए गंभीर आरोप

बीईओ राजवीर शर्मा ने आरोप लगाया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज मांगने पर स्कूल प्राचार्य ने राजनीतिक दबाव में आकर वह फुटेज डिलीट करवा दी। बीईओ का यह भी आरोप है कि नीरज शर्मा पिछले कई महीनों से अनैतिक और नियमविरुद्ध कार्य करवाने का दबाव बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.