मंत्री ने खोली भर्ती की पोल! कांग्रेस बोली— बाकियों का क्या?


Minister Exposes Recruitment Scam! Congress Asks—What About the Rest?
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In Madhya Pradesh, Minister Nagar Singh Chauhan acknowledged complaints of bribery in Anganwadi recruitment. He appealed to applicants not to pay money. Congress slammed the government, asking—if one district is exposed, what about the rest? The issue has stirred political tension and raised questions about transparency in the selection process.
MP संवाद, भोपाल। मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर भ्रष्टाचार और दलाली की गंभीर शिकायतें सामने आ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि खुद भाजपा सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने इसका खुलासा किया है।
मंत्री चौहान ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि आलीराजपुर जिले में आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि दलाल लोगों से कह रहे हैं— “मैं आपकी नियुक्ति करवा दूंगा, बस इतनी राशि दो।” उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में कुछ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।
मंत्री ने दी चेतावनी, मेरिट ही आधार
मंत्री ने साफ तौर पर कहा,
“मेरे पास बार-बार शिकायतें आ रही हैं, इसलिए मैंने यह वीडियो जारी किया है। सभी बहनों और बेटियों से निवेदन है कि किसी को एक रुपया भी न दें। नियुक्ति सिर्फ मेरिट के आधार पर ही होगी।”
कांग्रेस का तीखा हमला
मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“ये हैं मोहन सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान! वीडियो में कह रहे हैं कि आंगनवाड़ी भर्ती में पैसे मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, एक जिले का सच तो आपके मंत्री ने कबूल कर लिया, बाकी 54 का सच कौन बताएगा?”
इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार को एक बार फिर भ्रष्टाचार के सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।