पैसा लेते ही पकड़ा गया पटवारी! लोकायुक्त की ट्रैप टीम का सटीक वार.
Patwari Caught Red-Handed Taking Bribe! Precise Strike by Lokayukta’s Trap Team.
Special Correspondent, Satna, MP Samwad.
In a well-planned trap, the Lokayukta team caught Patwari Amar Singh Kushwaha red-handed accepting a ₹5,000 bribe in Satna’s Nagod area. The action followed a citizen complaint about a ₹15,000 demand for land-related work. The trap created a stir in the Revenue Department and raised hope among citizens.
MP संवाद, सतना. लोकायुक्त पुलिस रीवा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना जिले के एक पटवारी को ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई गुरुवार, 24 जुलाई को जनपद कार्यालय नागौद के सामने की गई, जहां पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने पटवारी अमर सिंह कुशवाहा को जैसे ही रिश्वत की राशि लेते देखा, तुरंत धर दबोचा।
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता में संतोष और भरोसे का माहौल देखा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
शिकायत और जांच का सिलसिला
लोकायुक्त डीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दुबहियां तहसील नागौद निवासी आदेश प्रताप सिंह (40 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्का शहपुर में पदस्थ पटवारी अमर सिंह कुशवाहा उनसे भूमि के इत्तलाबी व बटांक कायम करने के एवज में ₹15,000 की रिश्वत मांग रहा है। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी पहले ही ₹2,500 ले चुका था।
ऐसे हुआ ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में एक ट्रैप टीम गठित की गई। योजना के अनुसार, आदेश प्रताप सिंह ने पटवारी को बकाया ₹5,000 देने का समय तय किया और जैसे ही पैसा दिया गया, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पकड़ लिया।
इस ऑपरेशन में ट्रैप प्रभारी उप निरीक्षक उपेंद्र दुबे, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित कुल 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।