cropped-mp-samwad-1.png

फेसबुक फ्रॉड! कलेक्टर दिलीप यादव के नाम पर बनाया फर्जी अकाउंट.

0
कटनी कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश, साइबर सेल जांच में जुटी

Facebook Fraud! Fake Account Created Using Collector Dilip Yadav’s Name.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A fake Facebook profile using Katni Collector Dilip Kumar Yadav’s name and photo has surfaced online. The Collector has ordered a cyber cell investigation and issued a public warning. Creating fake social media profiles is a serious cybercrime under the IT Act, punishable with imprisonment and fines.

MP संवाद, कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (आईएएस) के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सामने आई है। इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क करने और धोखाधड़ी की आशंका जताई गई है।

सूत्रों के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर की तस्वीर और नाम का उपयोग कर भ्रामक फेसबुक प्रोफाइल बनाई और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।


कलेक्टर की कड़ी प्रतिक्रिया

कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को अवगत कराया और साइबर सेल को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनता के लिए एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है, जिसमें किसी भी अनजान मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट से सतर्क रहने की अपील की गई है।


जनता से कलेक्टर की अपील

कलेक्टर ने कहा,

मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है। यह पूरी तरह फर्जी है और इसके जरिए धोखाधड़ी की कोशिश की जा सकती है। कृपया इससे सतर्क रहें और कोई भी लेनदेन न करें।


फर्जी प्रोफाइल बनाना गंभीर अपराध

साइबर सेल द्वारा फेसबुक के यूएस स्थित कैलिफोर्निया मुख्यालय को पत्र भेजकर फर्जी अकाउंट हटाने की कार्रवाई की जा रही है।आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(सी) के तहत फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना एक गंभीर साइबर अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर कारावास व जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.