खाद में खोट! अशोकनगर में नकली DAP का जखीरा जब्त.
Adulterated Fertilizer Exposed! Huge Stockpile of Fake DAP Seized in Ashoknagar.
Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.
A major scam in Ashoknagar has come to light with the seizure of 124 sacks of fake DAP fertilizer. Labeled as IFFCO, the fertilizer failed lab tests for nitrogen and phosphorus content. FIR registered; investigation underway to expose the entire fake fertilizer network.
MP संवाद, अशोकनगर जिले में नकली डीएपी खाद के निर्माण और अवैध परिवहन का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक को पकड़ा, जिसमें 50 किलोग्राम के 124 कट्टे डीएपी उर्वरक बरामद किए गए। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नकली खाद के 124 कट्टे जब्त
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप गर्ग ने 25 जून 2025 को राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार शंभू मीणा को सूचना मिली कि ट्रक (MP13-GB-6421) से नकली डीएपी खाद का परिवहन किया जा रहा है। मौके पर पहुँची कृषि विभाग की टीम ने खाद को जब्त कर सैंपल परीक्षण के लिए सागर स्थित उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे।
ब्रांड नाम का फर्जी इस्तेमाल
बरामद उर्वरकों पर IFFCO कंपनी का लेबल लगा हुआ था, लेकिन गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर सैंपल लिए गए। लैब रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि खाद पूरी तरह से नकली थी और उसमें आवश्यक पोषक तत्व तय मानकों से बेहद कम मात्रा में थे।
लैब रिपोर्ट में खुलासा:
- नाइट्रोजन मिला: केवल 7.82% (मानक: 18%)
- फास्फोरस मिला: केवल 4.65% (मानक: 46%)
एफआईआर दर्ज, नेटवर्क की तलाश
इस आधार पर ट्रक चालक सलमान (निवासी शंकरपुर मगरधा) और सहायक चालक शिवकुमार (निवासी छहघरा कॉलोनी) के खिलाफ:
- IPC की धारा 318(4)
- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7
- उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धाराएं 7, 19, 35
के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
अधिकारी प्रदीप गर्ग ने किसानों से अपील की है कि सतर्क रहें और केवल प्रमाणित स्रोतों से ही उर्वरक खरीदें।