नगर निगम और राजस्व विभाग की मिलीभगत? कटनी में ज़मीन का खेल!
Collusion Between Municipal Corporation and Revenue Department? Land Scam Unfolds in Katni!.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A major land scam has surfaced in Katni’s Transport Nagar, where valuable government land has been illegally occupied. Allegations of collusion between municipal and revenue officials have emerged. Genuine transporters remain deprived, while newcomers have secured multiple plots. Administrative silence raises serious questions about governance and accountability.
MP संवाद, कटनी। नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 01, बालगंगाधर तिलक वार्ड (पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर) में करोड़ों की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, नगर निगम और राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कथित लोगों ने ट्रांसपोर्ट नगर की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए बनाए गए प्लॉटों पर अवैध प्लांट और व्यवसाय संचालित किए जा रहे हैं। बताया गया है कि नगर निगम द्वारा कुछ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को प्लॉट आवंटित किए गए, लेकिन 1965 से ट्रांसपोर्टिंग कर रहे कई असली व्यवसायी आज भी प्लॉट आवंटन से वंचित हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ नए-नए ट्रांसपोर्टरों को दो-दो प्लॉट तक आवंटित कर दिए गए हैं, जो प्रशासनिक भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
इसी क्षेत्र के ग्राम पुरैनी, प.ह.न. 40, खसरा नंबर 146 में भी एक बड़े भूखंड पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जहां कब्जाधारियों ने मकान और खेती भी शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि राजस्व और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं।
शासकीय भूमि को बचाने के लिए अब सवाल यह है कि शासन में बैठे उच्च अधिकारी कब नींद से जागेंगे और प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
?️ इनका कहना है:
“ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन का सीमांकन करवा लिया गया है। यदि अब कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
— नीलेश दुबे, कमिश्नर, नगर निगम कटनी