cropped-mp-samwad-1.png

नेता भी, एजेंट भी – आखिर ठग कौन? बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप.

0
अनूपपुर में रिटायर्ड कर्मचारी से बीजेपी नेता द्वारा बीमा और एफडी के नाम पर 15 लाख की ठगी

Leader or Agent – Who’s the Real Fraud? Serious Allegations Against BJP Leader

Special Correspondent, Annupur, MP Samwad.

A retired employee from Anuppur has accused BJP leader and LIC agent Puran Kewat of defrauding ₹15 lakh under the guise of insurance and fixed deposit schemes. After failing to provide receipts and delaying refunds, the victim lodged a police complaint. An investigation into the serious allegations is underway.

MP संवाद, अनूपपुर – जिले के एक रिटायर्ड कॉलरी कर्मचारी ने स्थानीय बीजेपी नेता पूरन केवट पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि नेता ने बीमा और एफडी कराने के नाम पर उसके रिटायरमेंट फंड से लाखों रुपये हड़प लिए।

मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का है। पीड़ित का आरोप है कि बीजेपी नेता, जो एलआईसी में बीमा एजेंट भी हैं, ने पहले उसकी पत्नी के नाम पर 5 लाख रुपये का बीमा कराने के नाम पर ठगी की, और फिर 10 लाख रुपये की एफडी के नाम पर अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पूरन केवट भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हैं। जब पीड़ित ने बीमा और एफडी की रसीद की मांग की, तो आरोपी ने कहा कि “डाक से आएगी”। कई बार मांगने के बावजूद न रसीद दी गई, न पैसा वापस किया गया। इसके बाद पीड़ित ने भालूमाड़ा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.