गांव की सड़कें टूटी, भरोसा भी टूटा! मंत्री को जवाब मांगती जनता ने घेरा.
Village Roads Broken, Trust Shattered! People Surrounded the Minister Demanding Answers.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In Sehore, villagers stopped Minister Karan Singh Verma’s convoy over an unfulfilled road construction promise. Women stood in front of his vehicle in protest. The public expressed strong anger over delayed development, and the incident’s video is rapidly going viral on social media.
MP संवाद,सीहोर जिले में सोमवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को अपने ही विधानसभा क्षेत्र इछावर में जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं, आष्टा के विधायक गोपाल सिंह को भी उनके क्षेत्र के लोगों ने विकास के मुद्दों पर जमकर घेरा। दोनों ही नेता सत्तारूढ़ भाजपा से हैं और जनता ने इन्हें उनके पुराने वादों की याद दिलाई। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
? ग्रामीणों ने मंत्री का काफिला रोका
मंत्री करण सिंह वर्मा ग्राम खैरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में पहुंचे थे। दोपहर में स्थानीय ग्रामीणों ने उनका काफिला रोक लिया और चुनावी वादों पर जवाब मांगा। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान वर्मा ने सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।
?? महिलाएं सड़क पर उतरीं, पुलिस ने हटाया
खेरी से जामली के बीच सड़क की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं, जिनमें से कुछ मंत्री की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं। बाद में पुलिस ने महिलाओं को हटाया और काफिले का रास्ता साफ कराया।