नियमों की धज्जियां! धार के शिक्षकों का ट्रांसफर खेल: दिव्यांगों पर अत्याचार, योग्यों को बनाया बाबू!
Rules torn to shreds! The transfer game of Dhar’s teachers: Oppression of the disabled, the qualified made clerks!
Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.
DHAR TEACHER TRANSFER SCANDAL: Disabled harassed, qualified sidelined as clerks! Rules flouted in shocking education department manipulation.
MP संवाद, धार जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। नियमों के विरुद्ध बार-बार किए गए स्वैच्छिक ट्रांसफर, आवश्यक शिक्षकों को बाबू पदों पर भेजा जाना और ऐसे स्थानों पर स्थानांतरण, जहां पहले से ही अतिरिक्त कर्मचारी मौजूद हैं, जैसी गड़बड़ियों के कारण शिक्षकों व बाबुओं में भारी नाराजगी है। कई कर्मचारी ट्रांसफर को लेकर सहायक आयुक्त कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, कुछ मामलों में राजनीतिक और आर्थिक दबाव के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
संघ के नेताओं ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप शास्त्री ने इस मामले पर चर्चा करते हुए बताया कि ट्रांसफर लिस्ट में कई गड़बड़ियां हैं और वे इस संबंध में सहायक आयुक्त से बात करने आए हैं। उन्होंने बताया, “एक दिव्यांग शिक्षक का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, जो कि नियमों के खिलाफ है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन पर हम आपत्ति जता रहे हैं।”
वहीं, स्वरक्षक मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के मोहनलाल यादव ने बताया कि “जिन कर्मचारियों की 6 महीने से 1 वर्ष के भीतर सेवानिवृत्ति होने वाली है, उन्हें भी स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां तक कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक को भी हटाया गया है, जो पूरी तरह गलत है। इसके अलावा, गणित विषय की एकमात्र शिक्षिका को भी बाबू के पद पर तैनात कर दिया गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी।”