पढ़ाई के साथ कला, संस्कार के साथ स्वाबलंबन: डिंडोरी में लगा यादगार समर कैंप!
Studies with Art, Values with Self-Reliance: A Memorable Summer Camp in Dindori!
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
Dindori’s English Medium Kanya Ashram hosted a transformative summer camp, blending life skills, creativity, and environmental awareness. BEO Shri B.D. Soni praised the initiative, highlighting its role in empowering.
MP संवाद, डिंडोरी जिले के ब्लॉक डिंडोरी में स्थित अंग्रेजी माध्यम कन्या आश्रम में एक समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का निरीक्षण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्री बी.डी. सोनी ने किया।
कैंप का उद्देश्य
इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जीवन कौशल सिखाना और उनकी रचनात्मकता को निखारना है। कैंप में बीज रोपण, अपशिष्ट कागजों का पुनर्चक्रण, बाल संरक्षण जागरूकता, चित्रकला, कविता एवं कहानी लेखन जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
बीईओ श्री सोनी ने की सराहना
बीईओ श्री सोनी ने समर कैंप के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा और उनके अनुभव सुने। उन्होंने कहा, “यह कैंप छात्राओं के लिए अत्यंत लाभदायक है। इन गतिविधियों के माध्यम से वे अपनी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का अवसर पा रही हैं।”
सहयोगी संस्थाएँ
यह समर कैंप जनजाति कार्य विभाग, भोपाल और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका वंदना करचाम, गतिविधि सहयोगी वर्षा पड़वार, सक्षम जिला कार्यक्रम प्रबंधक महारन प्रताप सिंह परमार तथा ब्लॉक प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय उपस्थित रहे।