सुरक्षा का सवाल: कटनी रेलवे पर क्यों फेल हो रही हैं पुलिस और RPF?
Platform 5 at Katni Station – a security blind spot
Risk Zone: Platform 5 at Katni Junction where passengers face frequent crimes due to poor security
Security Failure: Why Are Police and RPF Unable to Protect Katni Railway Station?
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी स्टेशन पर सुरक्षा संकट! प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर अपराधियों का आतंक, यात्री डरे। एसडीएम ने सीसीटीवी और पुलिस गश्त की मांग की। रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल।
SECURITY ALERT AT KATNI STATION! Platform No.5 becomes crime hotspot as anti-social elements target passengers. SDM demands urgent CCTV, police patrols after rising thefts & assaults. Railway authorities under fire for lax security measures.
MP संवाद, कटनी। मुख्य रेलवे जंक्शन और मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बन गया है, जिससे यात्रियों के साथ लूटपाट, चोरी और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने रेलवे प्रशासन और पुलिस को चेतावनी भरा पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
- प्लेटफॉर्म नंबर-5 से भट्टा मोहल्ले की ओर जाने वाले रास्ते पर अपराधियों का आतंक
- यहां से सतना, जबलपुर, शहडोल, सागर और दमोह की ओर जाने वाली ट्रेनें आती-जाती हैं
- प्रशासन ने चेताया: “गायत्री नगर से प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए”
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
- असामाजिक तत्व यात्रियों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं
- पुलिस और RPF की कमी से स्थिति बेकाबू
- CCTV कैमरों की अनुपस्थिति अपराधियों को बढ़ावा दे रही है
प्रशासन ने क्या मांगा?
- पुलिस और RPF की नियमित गश्त बढ़ाई जाए
- प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर CCTV कैमरे लगाए जाएं
- भट्टा मोहल्ले से आने-जाने वाले रास्ते पर प्रतिबंध लगे
क्या कहते हैं यात्री?
स्थानीय यात्री राहुल वर्मा ने बताया, “शाम के बाद यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोगों ने धमकियां दी हैं।”
अब तक क्या हुआ?
- एसडीएम का पत्र रेलवे एरिया मैनेजर, स्टेशन मास्टर और पुलिस अधीक्षक को भेजा गया
- जीआरपी और RPF ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की