logo mp

पटेरा में कानून का डंडा चला: बिना दस्तावेज मिले शराब की सैकड़ों पेटियां.

0

Image of authorities conducting a midnight raid on a liquor stockpile in Patera, Damoh, exposing a major illegal operation.

Officials seize over 1000 liquor cartons during Patera raid in Damoh district, Madhya Pradesh.

Massive illegal liquor seizure in Patera following activist-led protests; over 1000 cartons confiscated without documentation.

Law Strikes in Patera: Hundreds of Liquor Crates Found Without Documents.

Sone Singh Thakur, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

In a late-night crackdown in Patera, Damoh district, Bhagwati Manav Kalyan Sangathan exposed a massive illegal liquor racket. Acting on their tip, authorities seized over 1000 liquor cartons lacking valid documents. The protest against local liquor shops gained momentum as action was taken under SDOP’s command.

MP दमोह/पटेरा: परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में चल रहे नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत, मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता अवैध शराब के खिलाफ लगातार संघर्षरत हैं। संगठन द्वारा पटेरा नगर से शराब दुकान को 1 किमी दूर स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन व धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।

इसी क्रम में, 4 अप्रैल 2025 को, हटा तिराहा स्थित अरविंद ताम्रकार के मकान से अवैध रूप से रखी 65 पेटी शराब जब्त कराई गई। यह कार्रवाई एसडीओपी प्रशांत सुमन के निर्देश पर देर रात लगभग 2:30 बजे संपन्न हुई। संगठन के सदस्य पूरी रात वहीं रुके रहे। अगले दिन 5 अप्रैल को, प्रातः एक ट्रक (क्रमांक MP15 G 3220) में लाई गई 697 पेटी अंग्रेजी शराब को भी पकड़वाया गया।

संगठन का आरोप है कि शराब दुकान के सामने शराब की पेटियों के बारे में पुलिस, आबकारी विभाग और तहसीलदार को तत्काल जानकारी दी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारी जानबूझकर 8 से 10 घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिससे शराब संबंधित कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके।

ट्रक से लाई गई शराब की दस्तावेजी जानकारी दमोह रोड स्थित पटेरा की लाइसेंसी दुकान की बताई गई, लेकिन ट्रक सीधे हटा तिराहा की अस्थायी दुकान पर पहुंचा। संगठन ने मौके पर मौजूद पुलिस व आबकारी टीम को सूचित किया। एसडीओपी, एसडीएम, एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक सहित शराब को जब्त करते हुए पटेरा थाने में रखा गया।

दमोह से आई आबकारी टीम की जांच में पाया गया कि लाइसेंसी दुकान पर तय सीमा से अधिक 871 पेटी अंग्रेजी शराब और 215 पेटी लाल मसाला शराब (कुल 1086 पेटी) का अवैध भंडारण किया गया था। किसी भी पेटी का वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर दमोह मुख्यालय भेजा गया।

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने पटेरा थाना परिसर में मौजूद कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि “जो भी कानूनी प्रक्रिया कानून के दायरे में होगी, उसे सख्ती से लागू किया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.