कटनी में सीवर लाइन के काम में देरी, दुर्घटनाओं का खतरा.
Katni faces traffic disruptions and accident risks due to delayed sewer work. Authorities urged to act swiftly before monsoon troubles begin.
Sewer work delay in Katni leaves roads dug up, posing risks for vehicles and pedestrians.
Delay in Sewer Line Work in Katni Increases Risk of Accidents.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Sewer line work delays in Katni are causing major inconvenience. Open roads and incomplete construction increase the risk of accidents. Despite repeated complaints, authorities remain inactive. Residents fear monsoon woes due to pending work. Local leaders urge urgent action to prevent further hazards and ensure public safety.
MP कटनी। शहर के कई वार्डों में सड़कें खुदी पड़ी हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही, तो बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लगभग दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश सीवर लाइन का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
गत दिवस, एक गाड़ी सीवर लाइन के घटिया काम के कारण फंस गई थी। बड़ी मुश्किल से उस गाड़ी को निकाला गया। इस बारे में जानकारी देते हुए, वरिष्ठ पार्षद और कांग्रेस नेता राजा जगबानी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए।
राजा जगबानी ने कहा कि यह रास्ता कभी नेशनल हाईवे 7 था, जो सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला था। अब वही रास्ता एकमात्र संपर्क मार्ग बनकर रह गया है, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर नगर प्रशासन तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
राजा जगबानी ने जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से अपील की है कि वे इस जटिल समस्या को शीघ्र संज्ञान में लें, ताकि किसी भी दुर्घटना या हादसे से बचा जा सके।