MP में बढ़ती नशा तस्करी? रतलाम पुलिस ने 80 ग्राम एमडी ड्रग पकड़ी.
Ratlam Police seized 80 grams of MD drug worth ₹8 lakh near a railway underpass, arresting the accused under the NDPS Act.
Ratlam Police's crackdown on drug trafficking: 80 grams of MD drug seized, accused apprehended
Rising Drug Trafficking in Madhya Pradesh? Ratlam Police Seize 80 Grams of MD Drug.
Special Correspondent, Ratlam, MP Samwad.
Ratlam Police seized 80 grams of MD drug worth ₹8 lakh during an operation near Lasudiya Nathi railway underpass. The accused, a minor, was caught with a transparent plastic bag containing the substance. An NDPS Act case has been registered, and further investigations are underway.
रतलाम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 80 ग्राम एमडी ड्रग जब्त किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक की सख्ती, तस्करों पर कड़ी नजर
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से) ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जावरा एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालुखेड़ा निरीक्षक आनंद सिंह आजाद की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
रेलवे अंडर ब्रिज से पकड़ा गया आरोपी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना कालुखेड़ा क्षेत्र के लसुडिया नाथी रेलवे अंडर ब्रिज पर दबिश दी। वहां एक विधि विरुद्ध बालक को पारदर्शी प्लास्टिक की थैली के साथ पकड़ा गया। जांच करने पर उसमें 80 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग पाया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना कालुखेड़ा में अपराध क्रमांक 48/25 के तहत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की अपील
रतलाम पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को अवैध नशे की तस्करी या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Puraburn I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.