logo mp

विदिशा में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि!

0

A free health camp and blood donation drive in Vidisha honored martyrs, with doctors providing medical checkups and citizens actively participating.

mp-samwad Vidisha health camp tribute (1)

A True Tribute to Martyrs Through Health Camp and Blood Donation in Vidisha!

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

A free health and blood donation camp was organized at Sai Pathology, Vidisha, on Martyrs’ Day. Many residents participated, paying tribute to Bhagat Singh, Rajguru, and Sukhdev. Renowned doctors provided health checkups, and MLA Mukesh Tandon graced the event. The initiative received appreciation from the community.

विदिशा। शहीद दिवस के अवसर पर साई पैथोलॉजी विदिशा द्वारा शास्त्री नगर, विदिशा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विदिशा शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। साथ ही, रहवासियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति

शिविर के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश टंडन थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा और पंकज पांडे मौजूद रहे।

विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं:
डॉ. मनोज तटवारे (MD, जनरल फिजिशियन)
डॉ. आकाश जैन (MS, सर्जन)
डॉ. रेनू यादव (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. अनुप्रिया सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
डॉ. ममता एम. के. सोनी (होम्योपैथिक कंसल्टेंट)
डॉ. ओ. एस. तोमर (फिजियोथेरेपिस्ट कंसल्टेंट)

स्वास्थ्य शिविर को लेकर नागरिकों में उत्साह

स्वास्थ्य शिविर की सफलता के बाद अजय तिवारी ने सभी विदिशा वासियों, जिन्होंने शिविर का लाभ उठाया, और विदिशा स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.