cropped-mp-samwad-1.png

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर गरमाई राजनीति, कटनी में कांग्रेस का प्रदर्शन.

0

Congress stages a protest in Katni against Minister Prahlad Patel’s “beggar” remark, calling it offensive to the public. Protesters seek an apology and government action.

Congress workers protest against Minister Prahlad Patel in Katni over his controversial "beggar" statement.

Congress leaders and workers rally in Katni, demanding an apology from Minister Prahlad Patel for his "beggar" comment.

Politics heats up over Minister Prahlad Patel’s controversial statement, Congress protests in Katni.

Special Correspondent, Katni/Bhopal, MP Samwad.

Politics ignites in Madhya Pradesh! Minister Prahlad Patel’s controversial “beggar” remark sparks outrage. Congress, led by district leaders, protests in Katni, demanding a public apology. The statement insults citizens, opposition claims. Protesters submit a memorandum to the governor, urging action against the minister. The issue intensifies ahead of elections.

कटनी। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा प्रदेश की जनता को “भिखारी” कहे जाने पर कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में रेस्ट हाउस सिविल लाइन से रैली निकालकर कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन किया गया।

क्या कहा था मंत्री प्रहलाद पटेल ने?

ज्ञात हो कि एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि “जहां भी मंत्री पहुंचते हैं, वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देती है।” उन्होंने जनता के लिए “भिखमंगा” शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध

इस बयान को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने इसे निंदनीय और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि “जनता के सम्मान और स्वाभिमान के लिए कांग्रेस हमेशा सड़कों पर संघर्ष करेगी।”

जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की जनता का अपमान किया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

जिला सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने भी मंत्री से माफी की मांग करते हुए कहा कि यह बयान आम जनता के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।

पूर्व विधायकों ने भी जताई नाराजगी

पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने कहा कि “भाजपा सरकार पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है, और यह बयान जनता की भावनाओं को आहत करने वाला है।”

इनकी रही उपस्थिति

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्र द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह, पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह, पूर्व विधायक बसंत सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

अंत में तहसीलदार बी. के. मिश्रा को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.