MP में भ्रष्टाचार का खेल! हरदा RTO में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश.
हरदा में EOW की छापेमारी, RTO अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 1 लाख रुपये जब्त।
हरदा में EOW ने 20 हजार की रिश्वत लेते RTO अधिकारी को पकड़ा, 1 लाख रुपये जब्त।
Corruption Scandal in Madhya Pradesh! Bribery Exposed in Harda RTO.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए RTO कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान RTO के बाबू सज्जन सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान EOW ने 1 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये
फरियादी सुरेंद्र तनवानी ने EOW को शिकायत दी थी कि उनकी यात्री बस पूरी तरह कबाड़ हो चुकी है और उसे रजिस्ट्रेशन से हटवाने के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस प्रक्रिया के बदले RTO के बाबू सज्जन सिंह ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
EOW की 15 सदस्यीय टीम ने दबोचा
शिकायत की पुष्टि होने के बाद, भोपाल EOW की 15 सदस्यीय टीम ने हरदा RTO कार्यालय में छापा मारा और सज्जन सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से 1 लाख रुपये नकद भी बरामद किए।
RTO अधिकारी बोले- हमें कोई जानकारी नहीं
इस पूरे मामले पर हरदा RTO राकेश कुमार आहाके ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सज्जन सिंह के खिलाफ मौखिक शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते उन्हें वाहन चेकिंग की ड्यूटी से हटा दिया गया था।
? इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें www.mpsamwad.com से!
you have a great blog here! would you like to make some invite posts on my blog?