logo mp

लोकायुक्त का जाल, रिश्वतखोर पटवारी फंसा – 23 हजार लेते हुए गिरफ्तार.

0

Gwalior Lokayukt trapped a Patwari taking a ₹23,000 bribe for land transfer. He was caught red-handed, and a case was registered under the Corruption Act.

Lokayukt officials catching a Patwari red-handed while accepting a bribe in Gwalior

Lokayukt team caught a Patwari in Gwalior while taking ₹23,000 bribe for land transfer.

Lokayukt’s Trap: Corrupt Patwari Caught – Arrested While Taking ₹23,000.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

ग्वालियर। लोकायुक्त टीम ने छिरवाहा गांव के पटवारी दिग्विजय को ₹23,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के अनुसार, फरियादी शंकर सिंह ने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी दिग्विजय ने जमीन के नामांतरण के बदले ₹40,000 की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद यह सौदा ₹25,000 में तय हुआ। पहले ही ₹2,000 की रकम दी जा चुकी थी, और शेष ₹23,000 आज पटवारी को सौंपे जाने थे।

लोकायुक्त ने बिछाया जाल, पटवारी फंसा

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पूरी योजना बनाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही फरियादी ने पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को पकड़ लिया।

दूसरे पटवारी पर भी शक, जांच के घेरे में आया

जब लोकायुक्त टीम ने पटवारी दिग्विजय को पकड़ा, तो उसने तुरंत अपने साथी पटवारी को रिश्वत की रकम थमा दी। इस पर लोकायुक्त ने दूसरे पटवारी को भी जांच के घेरे में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पिछोर में भी लोकायुक्त की कार्रवाई

शिवपुरी जिले के पिछोर में गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने हनुमान बाग कॉलोनी में ₹23,000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा।

ऑडियो रिकॉर्डिंग बनी सबूत

फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बाद, पटवारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी, जो इस मामले में अहम सबूत साबित हुई।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त निरीक्षक राजमोहन सिंह नरवरिया ने किया। उनकी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को पकड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.