प्रिया सिंह बनी कोषागार अधिकारी, विशाल सिंह का भी सहायक कराधान अधिकारी पद पर चयन, कटनी में चर्चा का विषय.
Priya Singh’s selection as Treasury Officer and Vishal Singh’s appointment as Assistant Taxation Officer in the MPPSC exam have become hot topics of discussion in Katni. Their achievements are seen as a proud moment for the town, inspiring local youth to pursue careers in public service.
Vishal Singh from Katni celebrates his remarkable achievement of being selected in the MPPSC exam, marking the beginning of an inspiring journey in public service.
Priya Singh Becomes Treasury Officer, Vishal Singh Also Selected for the Post of Assistant Taxation Officer, a Topic of Discussion in Katni.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी– मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में कटनी की बेटी प्रिया सिंह गौतम का सहायक कोषागार अधिकारी पद पर चयन हुआ है। इसके साथ ही, उनके भाई विशाल सिंह का भी सहायक कराधान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। यह दोनों ही युवाओं ने अपने प्रथम प्रयास में तीनों परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है, जो उनके अथक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।

प्रिया सिंह की सफलता
प्रिया सिंह जिले के रामकृष्ण परमहंस वार्ड, बिलगवां की निवासी हैं। प्रिया ने सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयनित होकर जिले का मान और गौरव बढ़ाया है। वे स्व. हृदय सिंह गौतम की नातिन और पिता विजय सिंह गौतम की बड़ी पुत्री हैं, जो खेती-किसानी करते हैं। प्रिया की सफलता पर उनके माता-पिता राधा सिंह गौतम और विजय सिंह गौतम ने खुशी जाहिर की है।
विशाल सिंह की उपलब्धि
वहीं, उनके भाई विशाल सिंह का भी एम.पी.पी.एस.सी. में सहायक कराधान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। विशाल सिंह माता श्रीमती सरिता और पिता सूबेदार मेजर धीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं, जो ग्राम हाटी, जिला सतना के निवासी हैं। विशाल सिंह, प्रिया सिंह की तरह, जिले का नाम रोशन करने में सफल रहे हैं।
कटनी में गौरव का माहौल
प्रिया और विशाल के चयन से जिले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके रिश्तेदार और मित्र भी इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं। जिलेवासियों का कहना है कि प्रिया और विशाल की मेहनत और संघर्ष ने यह साबित कर दिया कि कटनी में टैलेंट की कमी नहीं है।
इस सफलता से प्रिया और विशाल ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कटनी जिले को भी गर्वित किया है। उनके इस सफलता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और यह साबित होता है कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।