cropped-mp-samwad-1.png

संविदा व ठेका कर्मचारियों के हितार्थ भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता के लिए एक जंगी प्रदर्शन.

0

A protest against laxity in the recruitment process in the interest of contractual and contractual employees.

Morena; MP; Madhya Pradesh;

A protest against laxity in the recruitment process in the interest of contractual and contractual employees.

A protest against laxity in the recruitment process in the interest of contractual and contractual employes.

Correspondent Malkhan Singh Parmar, Morena, MP Samwad

अंबाह।इंटक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एल के दुबे जी ने बताया हाल ही में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें ठेका व संविदा कर्मचारियों के किसी भी हित को और उनकी शिथिलता से कोई भी पद पर आरक्षण या बोनस अंक नहीं दिए गए हैं जबकि मध्य प्रदेश के संविदा व ठेका कर्मचारी संघ इंटक अम्बाह अध्यक्ष शैलेष गुप्ता कुचया का कहना है कि हमें सेवाकाल के अनुसार हमें हमारा अधिकार देना चाहिए, जिसमें सीपीसीटी में शिथिलता और पिछले भर्तियों की तरह आउटसोर्स कर्मी को 10 परसेंट बोनस अंक की मांग करते हुए आज थरा डीसी पर विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मियों और संविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन जताया हम आपको बता दें 12 जनवरी को भोपाल के अंबेडकर पार्क में जंगी प्रदर्शन व शक्ति प्रदर्शन है जिसके माध्यम से संगठन के पदाधिकारी के द्वारा वहां पर सरकार के सामने मांग रखी जाएगी और ठेका , संविदा कर्मचारियों के साथ ज्ञापन सोपा जाएगा इसी के विरोध में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जगह-जगह हर डिवीजन, डीसी स्तर पर विरोध प्रदर्शन जताया जा रहा है जिससे कर्मचारियों के भविष्य को और ठेका कर्मचारियों के, बिजली कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता मिलें और वह भी नियमित कर्मचारी बन सके।
जनजागरण में पवन शुक्ला भीमसेन सहित दर्जन भर कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.