Mineral department is in deep slumber, Kuthla police took action against illegal excavation.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। अवैध उत्खनन को लेकर खबरें आती रहती हैं और खनिज विभाग कार्यवाही करने से परहेज करता रहता है इसी कड़ी मेंकुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पटवारा में चल रहे अवैध मुरूम के उत्खनन की सूचना मिलते ही कुठला थाने की पुलिस ने दो डंफर सहित एक जेसीबी पकड़ी है। वही वाहन चालक पुलिस को देख भाग खड़े हुए। जिसकी तलाश की जा रही है। कुठला थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि उन्हें पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी। जिसके चलते वह मौके से भाग निकले। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात्रि करीबन सबा बारह बजे ग्राम पटवारा में तलैया में हाईवा डम्फर एवं जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर हाईवा क्रमांक MP20HB5734 एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 पकड़ा। हाईवा में मुरुम भरी हुई स्थिति में था। जबकि
डम्फर से रास्ते में मुरुम डम्प की गईं थी। उक्त मामले में एक जेसीव्ही, हाईवा वाहन क्रमांक MP20HB4437 एवं MP20HB5734 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएसएस प्रकरण तैयार कर जाँच में लिया गया है । वाहनों को थाने लाया गया। वाहन स्वामी दीपक परिहार निवासी पटवारा और मोनू भाईजान बताये जा रहें हैं।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सौरभ सोनी, के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, मनसुख साहू, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, सुनील पाण्डेय, केशव मिश्रा, भगवत चौधरी, शिवशंकर दुबे, ताहिर खान, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, विजय प्रजापति आदि स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।