Damoh; District Education Office; MLA; Uma Devi Khateek;
MLA Uma Devi Khatik inspected the primary school.

प्राथमिक शाला का विधायक उमा देवी खटीक ने किया निरीक्षण.

MLA Uma Devi Khatik inspected the primary school.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

हटा /पटेरा विकासखंड केअंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री सहजपुर के प्राथमिक शाला बच्चों की बच्चों की दर्ज संख्या 83 है और ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के माध्यम से प्राथमिक शाला गुणवत्ता मरम्मत कार्य अच्छा किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग वर्तमान में शाला प्रभारी दीपेश गुप्ता और स्टाफ के द्वारा की जा रही है और स्थानीय ग्राम वासियों की मांग पर निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया गया और हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति उमा देवी लालचंद खटीक के द्वारा निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य की स्थानीय लोगों के माध्यम से प्रशंसा की गई और विधायक जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर सरपंच उमेश पटेल और स्थानीय लोगों कीउपस्थिति रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *