Katni; Madhya Pradesh; SDM; Collector Office;
In a government fair price shop, ration meant for the poor was misappropriated; the SDM suspended the vendor in Katni District of Madhya Pradesh

शासकीय उचित मूल्य दुकान में गरीबों का राशन की हेरा फेरी, SDM ने विक्रेता को किया निलंबित। 

In a government fair price shop, ration meant for the poor was misappropriated; the SDM suspended the vendor.

Special Correspondent, Katni, MP Samwaad.

तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा के द्वारा राशन हितग्राहियो के बायोमैट्रिक सत्यापन कराकर माह नवंबर 2024 का राशन वितरण नही किया गया! जिसका खुलासा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा की गईं जाँच से हुआ! जिसके बाद राशन को खुर्द-बुर्द करना भारी पड़ गया है! एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के जाँच प्रतिवेदन पर शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा को निलंबित कर दिया गया ओर शासकीय उचित मूल्य दुकान धूरी को राशन वितरण की जवाबदेही दी गईं है! शनिवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने सिहुडी छपरा पहुंचकर धूरी शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता राजकुमार पांडेय को उत्तरदायित्व सौपा !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *