There was a fight with the businessman, the traders reached the police station and demanded action.
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े शालीमार मार्केट मे सुबह दूकान क़े बाहर कुछ लोग आपस मारपीट गाली गलौच कर रहे थे तभी गीता पायल क़े संचालक कमल पोपटानी अपनी दूकान खोलने पहुंचे ओर विवाद कर रहे युवकों को दूकान क़े सामने से अलग होने कहा लेकिन उक्त युवक आकाश बर्मन व तीन चार अन्य युवकों ने दूकान क़े कर्मचारी गोलू पटेल को मारा उसके बाद दुकान संचालक कमल क़े साथ मारपीट की.घटना से आक्रोशित होकर सभी शालीमार मार्केट क़े व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुँचें और कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करतें हुए नारेवाजी की, पुलिस नें पुरे मामले पर विधिअनुसार कार्यवाही की बात कही हैं।