Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members
Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के तीसरे कंटेस्टेंट की मेकर्स ने दिखाई झलक

मुंबई

जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट्स की झलक सामने आती जा रही है। अभी तक 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित, रैपर नैजी की धुंधली झलक देखने को मिली थी। अब मेकर्स ने एक एक्टर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये और कोई नहीं, साई केतन राव हैं। इनके अलावा लव कटारिया और अरमान मलिक का नाम सामने आ रहा है। अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ इस शो में एंट्री करेंगे। हालांकि, इन्हें लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

पहले बात करते हैं Sai Ketan Rao की। जियो सिनेमा की तरफ से इनकी फोटो शेयर की गई, जिसमें चेहरा साफ नहीं दिख रहा है और फैंस से पूछा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये टीवी सेलिब्रिटी कौन है? ज्यादातर फैंस कॉमेंट सेक्शन में सई केतन राव का जिक्र कर रहे हैं। साई 29 साल के टीवी एक्टर हैं। उन्हें 'मेहंदी है रचने वाली' में राघव के किरदार से पहचान मिली। सुम्बुल तौकीर के सीरियल 'इमली' में काम कर चुके हैं। फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट मूवीज में भी नजर आए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *