Big success on cyber crime through Jharkhand's 'Pratibimba' app, 1100 criminals arrested
Big success on cyber crime through Jharkhand's 'Pratibimba' app, 1100 criminals arrested

झारखंड के ‘प्रतिबिंब’ एप से साइबर अपराध पर बड़ी सफलता, 1100 अपराधी गिरफ्तार

Big success on cyber crime through Jharkhand’s ‘Pratibimba’ app, 1100 criminals arrested

रमेश अग्रवाल
रांची ! झारखंड पुलिस द्वारा विकसित ‘प्रतिबिंब’ एप ने देशभर में साइबर अपराध की रोकथाम में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दस महीनों में इस एप की मदद से 1100 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिदिन लगभग 5000 लोकेशनों की पहचान की जा रही है, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने में काफी मदद मिल रही है।

पिछले हफ्ते, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता और एप के डेवलपर गुंजन कुमार को इस एप के लिए विशेष सम्मान से नवाजा। यह एप साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की कारगर पहल साबित हो रहा है और इससे कई अपराधों को रोकने में मदद मिली है।

प्रतिबिंब एप के जरिए पुलिस को अपराधियों की लोकेशन और उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही है, जिससे साइबर अपराधों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी आई है। झारखंड पुलिस की यह पहल देशभर में साइबर सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

एप के सफल उपयोग से यह साबित होता है कि तकनीक का सही उपयोग पुलिसिंग में बड़ा बदलाव ला सकता है और अपराधियों पर नियंत्रण करने में मददगार साबित हो सकता है।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *