Militants attack Minister of State's house with grenade in Manipur, investigation initiated
Militants attack Minister of State's house with grenade in Manipur, investigation initiated

मणिपुर में उग्रवादियों ने राज्यमंत्री के घर पर ग्रेनेड से किया हमला, शुरू की गई जांच


Militants attack Minister of State’s house with grenade in Manipur, investigation initiated

मणिपुर में चल रहे संघर्ष के बीच उग्रवादियों ने राज्य सरकार के एक मंत्री के घर को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने उखरूल जिले में मंत्री काशिम वाशुम के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फटने से उनके घर की दीवारें और कुछ हिस्सा टूट गया। गनीमत रखी कि हमले के वक्त घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि छींटे बरामद कर लिए हैं। ग्रेनेड हमले के बाद कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जांच के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वाशुम राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक हैं। वहीं तंगखुल नागा जनजाति के शीर्ष संगठन तंगखुल नागा लॉन्ग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

तोड़फोड़ मामले में शामिल मणिपुर का युवक गिरफ्तार
असम पुलिस ने तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल होने के मामले में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के 34 वर्षीय निवासी को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि युवक को 13 सितंबर को गुवाहाटी के बशिष्ठा पुलिस स्टेशन के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया था। युवक यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी का वित्त सचिव है। उस पर एनएच-2 के सपरमीना पुल को बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है। मणिपुर पुलिस पहले से ही मामले में असम पुलिस के साथ काम कर रही है।

वहीं सुरक्षा बलों ने जिरिबाम जिले के मोंगबुंग गांव में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक वॉकी-टॉकी सेट, 16 बम और बारूद से भरा एक बैग बरामद किया। मणिपुर में पिछले साल मई में मैतई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। जिसके बाद बाद से हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *