The inhuman face of the administration is exposed during the construction of Durga Puja pandal in Ranchi
The inhuman face of the administration is exposed during the construction of Durga Puja pandal in Ranchi

रांची में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण पर प्रशासन का अमानवीय चेहरा उजागर

The inhuman face of the administration is exposed during the construction of Durga Puja pandal in Ranchi

रांची (रमेश अग्रवाल) । एचईसी कॉलोनी के पुराना विधानसभा मैदान में श्री रामलला पूजा समिति द्वारा बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य में प्रशासन द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने से सनातनी समाज में रोष फैल गया है। दशहरा के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन तेरहवें दिन प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना धार्मिक आस्थाओं पर आघात के रूप में देखा जा रहा है।

पूजा समिति ने एचईसी की जमीन पर किराया भुगतान करके यह पंडाल बनवाना शुरू किया था, लेकिन प्रशासन के इस कदम से भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति के सदस्य और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग विरोध में खड़े हो गए हैं। श्री अशोक चौधरी, कुणाल आजमानी, राजकुमार पोद्दार, धीरज तनेजा और प्रेमचंद श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख लोगों ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए प्रशासन के इस कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि यदि प्रशासन ने इस प्रकार की कार्यवाही जारी रखी, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

मौके पर उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सी.पी. सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित किया और सभी से पूजा की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूजा हर हाल में होगी और भक्तों की आस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।

समाज के विभिन्न वर्गों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप बंद करने की मांग की है।

Comments

  1. I have read some excellent stuff here Definitely value bookmarking for revisiting I wonder how much effort you put to make the sort of excellent informative website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *