A mega awareness campaign will be organized on World Suicide Day.
A mega awareness campaign will be organized on World Suicide Day.

विश्व आत्महत्या दिवस पर होंगा महा जागरूकता अभियान का आयोजन।

  • आत्महत्या रोकथाम विषय पर होंगी चर्चा।

A mega awareness campaign will be organized on World Suicide Day.

हरिप्रसाद गोहे
बैतूल/आमला। आत्महत्या रोकथाम के लिए एसआईएफ बैतूल के बैनरतले 10 सितंबर 2024 को विश्व आत्महत्या रोकथाम जागरूकता अभियान का आयोजन बैतूल पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार विश्व आत्महत्या दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट में मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य सलाह भी दी जाएगी, और जागरूकता अभियान के तहत मानसिक समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।


डॉ. संदीप गोहें ने बताया मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि आत्महत्या की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। एसआईएफ बैतूल पिछले 5 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने मीडिया से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है ।

Comments

  1. Tech to Force You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *