Construction of Jharkhand's largest and grandest puja pandal in Ranchi.
Construction of Jharkhand's largest and grandest puja pandal in Ranchi.

राँची में झारखंड का सबसे बड़ा और भव्य पूजा पंडाल का निर्माण

Construction of Jharkhand’s largest and grandest puja pandal in Ranchi.

रमेश अग्रवाल

राँची ! इस वर्ष राँची में श्री रामलला पूजा समिति द्वारा झारखंड का सबसे बड़ा और भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पंडाल का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समिति के सचिव, श्री कुणाल अजमानी ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के लिए 98 लाख रुपये की लागत से यह विशेष पंडाल बनाया जा रहा है, जो अयोध्या के भव्य राम मंदिर के स्वरूप में होगा। उनका कहना है कि जो भक्त अयोध्या जाकर राम मंदिर का दर्शन नहीं कर सके हैं, वे राँची में ही इस अद्वितीय पंडाल में राम मंदिर का अनुभव कर सकेंगे।

यह पंडाल बिरसा चौक के समीप, जगरनाथपुर थाना के विपरीत दिशा में बनाया जा रहा है। श्री अजमानी ने कहा कि समिति का उद्देश्य राँची के दुर्गा पूजा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य बनाने की योजना है। पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

इस वर्ष का दुर्गा पूजा आयोजन झारखंड में अब तक का सबसे महंगा और विशाल आयोजन माना जा रहा है, जिससे शहर में उत्साह और उमंग का माहौल है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *