कमलनाथ पर उम्र हो रही हावी: गृहमंत्री डॉ.मिश्रा । तंज कसते हुए बोले- चुनाव तक खुद की घोषणाओं को ही भूल जाएंगे

कमलनाथ पर उम्र हो रही हावी: गृहमंत्री डॉ.मिश्रा । तंज कसते हुए बोले- चुनाव तक खुद की घोषणाओं को ही भूल जाएंगे

भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शुभ दिन बोलने पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 75 पार कर चुके बुजुर्ग कमलनाथ पर उम्र हावी होती जा रही है. वह भूल जाते है कि उन्हें बोलना क्या है.

वह चुनाव तक खुद की घोषणाए ही भूल जाएंगे.

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पहली बार नही है कि कमलनाथ कुछ भूले हों. इससे पहले भी वह दीपक सक्सेना की जगह दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील कर चुके है. एक महिला नेत्री को मंच से आयटम बोल चुके है. विधानसभा की चर्चा को बकवास बोल चुके है. अब पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जयंती बताकर इस दिन को शुभ दिन बता रहे है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2xP8Q12wyoM[/embedyt]

डॉ. मिश्रा ने कहा कि गलती कमलनाथ  की नहीं, उनकी उम्र की है. उन पर उम्र हावी होती जा रही है. कमलनाथ रोज घोषणाए करते जा रहे हैं, कहीं उन्हें भी वह चुनाव आते आते नहीं भूल जाए. वैसे  जनता उनकी घोषणाओं का हश्र पहले देख चुकी है. उनके  वचन सारे अधूरे रहे, एक भी पूरा नहीं हुआ. यहां बता दें कि रविवार को कमलनाथ के समक्ष बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण थी. इस मौके पर संबोधन के दौरान कमलनाथ ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि की बजाय जन्मदिवस होना बताया था. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं से कहा था कि मुझे खुशी है कि आप सबने आज कांग्रेस में प्रवेश इस शुभ दिन में किया है.

कमलनाथ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जयंती बता रहे हैं. शुभ दिन बता रहे हैं. कमलनाथ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें इलाज की जरूरत है. कांग्रेस के नेताओं से अपील है कि वे कमलनाथ जी का इलाज कराएं. वरना हम इलाज कराने को तैयार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया  कि कमलनाथ का अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, ताकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक हो जाए.