cropped-mp-samwad-1.png

पांच जुआड़ी मोरनढाना में 52 पत्तों पर लगा रहे थे हार जीत का दाव , सूचना पर आमला पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा

0

Five gamblers were betting on 52 cards in Morandhana, on information Amla police caught them red handed.

  • ताश के 52 पत्ते 44500/नगद राशि की जप्त ।
  • उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रवाना हुआ था बल ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । पुलिस से बचने जुआड़ी दूरस्थ ग्राम मोरन ढाना स्थित ( दैय्यत बाबा ) मंदिर के पीछे नाले में जुआ खेल रहे थे । जिस बात की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना तस्दीक पर
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल निश्चल झारिया श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बैतूल सु श्री कमला जोशी, श्रीमान् एसडीओपी महोदय मुलताई सुरेश पाल सिह के निर्देशन में थाना आमला से पुलिस स्टाफ् बताये स्थान पर रवाना किया गया था ।

उक्त स्थान पर पहुंचने पर दैय्यत बाबा मंदिर के पीछे नाले मे जुआं खेलते विशाल चौहान, विजय सोनपुरे, धर्मेन्द्र झरबड़े, दीपक चौहान, विजेंद्र चौहान सभी निवासी आमला को ताश के 52 पत्तो पर रूपये पैसो से हारजीत का खेल खेलते हुये आमला पुलिस ने धर दबोचा जिनके पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 44500/-रूपये जप्त जप्त कीए जाकर आरोपीयों का कृत्य 13 जुआं अधिनियम का पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना उपनिरी नितिन पटेल, सउनि रामेश्वर सिह, प्रआर कमलेश धुर्वे, आर नागेन्द सिह आर रोहित, आर विवेक की भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.