धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग ने की टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट


Dhirendra Shastri’s brother Shaligram Garg assaulted toll plaza employees

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगिराम गर्ग ने देर रात सागर रोड मुगवारी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। मामले को लेकर गुलगंज थाने आईपीसी की धारा 323,294,506,427(34) के तहत सालिगिराम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगिराम गर्ग ने देर रात सागर रोड मुगवारी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। मामले को लेकर गुलगंज थाने आईपीसी की धारा 323,294,506,427(34) के तहत सालिगिराम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पहले भी गांव के दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग करने का केस दर्ज हुआ था। उल्लेखनीय है कि पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं। गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी। उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था और जेल गए थे। एक बार फिर उनका विवाद सामने आया है। जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में धीरेंद्र शास्त्री से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *